Breaking News

कार में लिफ्ट देकर विवाहिता का यौन शोषण

हनुमानगढ़। अपने पुत्र के साथ पीहर जाने वाली महिला को कुछ लोगों ने कार में लिफ्ट दी और उसके साथ दुष्कर्म करके वीडियो बना ली। इस वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर करीब 6 माह तक उसका यौन शोषण करता रहा। भिरानी पुलिस ने पीडि़ता की रिपोर्ट पर तीन जनों के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज किया है।
पुलिस के अनुसार पीडि़ता ने रिपोर्ट दी कि 16 सितम्बर 2018 को वह अपने पुत्र के साथ ससुराल से हरियाणा में स्थित पीहर जाने के लिए रवाना हुई थी। रास्ते में उसे नरेश पुत्र धर्मपाल कुम्हार निवासी झोंपड़ा सिरसा, सोनू  कार में मिले। कार को अज्ञात युवक चला रहा था। नरेश व सोनू ने उसे कहाकि वह उसे सिरसा में छोड़ देंगे।
रास्ते में दोनों आरोपियों ने उसे कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिला दिया। इसके बाद उसके साथ दुष्कर्म किया। आरोपियों ने मोबाइल से उसकी अश£ील वीडियो बना ली और 6 माह तक यौन शोषण करते रहे। आखिरकार उसने परेशान होकर पति को घटनाक्रम के बारे में जानकारी दी।


No comments