Breaking News

जीप चालक राजस्थान कैनाल में कूदा, तलाश जारी

हनुमानगढ़ (एसबीटी)। टाउन पुलिस थाना क्षेत्र में लखूवाली हैड के निकट राजस्थान कैनाल में एक युवक कूद गया। परिजन नहर में उसकी तलाश कर रहे हैं।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार शाम को नहर किनारे खड़ी बाइक मिलने से आशंका व्यक्त की गई कि बाइक सवार ने नहर में छलांग लगा दी। सूचना मिलने पर हरकत में आई पुलिस ने बाइक के नम्बरों के आधार पर नहर में छलांग लगाने वाले युवक की पहचान विनोद वर्मा पुत्र भूप वर्मा निवासी कोहलां के रूप में हुई। वह जीप चालक था। सूचना मिलने पर परिजन भी मौके पर पहुंच गये और बाइक की पहचान कर ली।
पुलिस ने बताया कि विनोद वर्मा के नहर में छलांग लगाने की आशंका है। नहर किनारे बाइक जरूर मिली है। अभी तक कोई मामला दर्ज नहीं है। परिजन नहर में शव की तलाश करने में जुटे हैं।


No comments