कांगड़ा से जयपुर के लिए इस दिन से सीधी हवाई सेवा
धर्मशाला। पर्यटन सीजन शुरू होने से पहले कांगड़ा से पिंक सिटी जयपुर के लिए सीधी हवाई सेवा शुरू हो रही है। हिमाचल से राजस्थान के लिए पहली बार 31 मार्च से यह उड़ान शुरू हो रही है। गगल स्थित कांगड़ा एयरपोर्ट से स्पाइस जेट का विमान जयपुर के लिए उड़ान भरेगा। इससे देश-विदेश के पर्यटक पिंक सिटी से सीधे धौलाधार के आंचल में बसे कांगड़ा की खूबसूरत वादियों में पहुंच सकेंगे। स्पाइस जेट ने इसके लिए ऑनलाइन बुकिंग शुरू कर दी है। हिमाचल में 15 अप्रैल से अधिकारिक तौर पर समर पर्यटन सीजन शुरू होता है।
No comments