Breaking News

घर से एलसीडी व मोबाइल फोन चोरी

- चोरी का आरोपी युवक गिर$फ्तार
श्रीगंगानगर। पुरानी आबादी के वार्ड नम्बर 4 में गहलोत चौक पर स्थित एक घर से एलसीडी व मोबाइल फोन चोरी हो गया। पुलिस ने वारदात को अंजाम देने वाले युवक को गिरफ्तार करके चोरी का सामान भी बरामद कर लिया।
पुरानी आबादी पुलिस थाना के एएसआई शिवचंद ने बताया कि वार्ड नम्बर 4 निवासी मनीराम नायक पुत्र ओमप्रकाश नायक ने रिपोर्ट दी कि 12 मार्च की रात को वह अपने घर में परिवार सहित सो रहा था। सुबह उठे, तो  घर के एक कमरे में लगी 21 इंची एलसीडी व सिरहाने रखा मोबाइल फोन गायब था। उन्होंने आसपास पता किया तो जानकारी मिली कि मुकेश स्वामी ने उनके घर में चोरी की है।
जांच अधिकारी ने बताया कि संदेह के आधार  पर मुकेश स्वामी पुत्र महेन्द्र स्वामी निवासी वार्ड नम्बर 5 केदार चौक को काबू करके पूछताछ की, तो उसने चोरी की वारदात को कबूल कर लिया। पूछताछ में मुकेश स्वामी ने खुलासा किया है कि वह मनीराम नायक के घर गया, तो थोड़ा से धक्का देते ही गेट खुल गया। अंदर कमरे में लगी एलसीडी चुरा ली और जाते वक्त मनीराम नायक के सिरहाने रखा मोबाइल फोन भी उठा लिया। जांच अधिकारी ने बताया कि मुकेश स्वामी से एलसीडी व मोबाइल फोन बरामद कर लिया है। आरोपी के खिलाफ पूर्व में भी चोरी व छीनाझपटी के मुकदमे दर्ज हैं।


No comments