Breaking News

तकिए के नीचे मोबाइल रखकर सोई महिला, सुबह अचानक फट गया मोबाइल

नई दिल्ली। ज्यादातर लोगों को मोबाइल फोन तकिए के नीचे रखने की आदत होती है। रात में व्हाट्सऐप , फेसबुक और वेब सीरीज़ देखते-देखते मोबाइल को सही जगह रखना अक्सर भूल जाते हैं। तो कई लोग जानबूझ कर मोबाइल को अपने तकिए के नीचे रखकर सोते हैं। मलेशिया की रहने वाली 58 साल महिला ने भी ऐसा ही किया। महिला अपना मोबाइल फोन तकिए के नीचे रख सो जाती है। ठीक आधा घंटे बाद उसे अचानक उसे सुबह 4।30 मिनट पर सिर के नीचे ज़ोर से पटाखा फटने जैसी आवाज़ आती है। महिला को अंधेरे में सिर्फ जमीन पर चिंगारी ही नजऱ आती है। वो दौड़ के लाइट ऑन करती है और देखती है कि जमीन पर दिख रही चिंगारी उसके फोन से आ रही है। ये पटाखे जैसी आवाज़ फोन फटने की थी।

No comments