Breaking News

राहुल भेके ने बेंगलुरु को पहली बार आईएसएल चैंपियन बनाया

मुंबई। राहुल भेके के 116वें मिनट में किए गए शानदार गोल की मदद से बेंगलुरु एफसी ने रविवार को यहां मुंबई फुटबाल एरेना में खेले गए खिताबी मुकाबले में एफसी गोवा को 1-0 से हराकर इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के पांचवें सत्र का खिताब जीत लिया। बेंगलुरु ने पहली बार यह खिताब जीता है जबकि गोवा की टीम 2015 के बाद दूसरी बार उपविजेता रही। डिमास डेल्गाडो के कार्नर को भेके ने गोल में बदल कर बेंगलुरु को चैंपियन बनाया। बेंगलुरु की टीम लगातार दूसरे साल फाइनल में पहुंची थी। बीते साल उसे चेन्नैयन एफसी के हाथों हार मिली थी। दूसरी ओर, एफसी गोवा दूसरी बार फाइलन में पहुंचकर खिताब से महरूम रह गई। उसे भी 2015 में फाइनल में चेन्नैयन एफसी के हाथों हार मिली थी। अहमद जाहो को अतिरिक्त समय के पहले हाफ से ठीक पहले दूसरा पीला कार्ड दिखाए जाने के कारण गोवा की टीम को 10 खिलाडिय़ों के साथ खेलने पर मजबूर होना पड़ा और इसी का फायदा उठाकर बेंगलुरु ने विजयी गोल दागते हुए खिताब अपने नाम किया। इस सत्र में बेंगलुरु की गोवा पर यह लगातार तीसरी जीत है। मैच का पहला हाफ गोलरहित बराबरी पर समाप्त हुआ। इक्के-दुक्के मौकों को छोड़ दिया जाए तो कोई भी टीम बड़ा मौका नहीं बना सकी। बेंगलुरु ने हालांकि थोड़ा बेहतर खेल दिखाया। उसके छह किक गोल पोस्ट के पास से निकले जबकि गोवा के खिलाडिय़ों के तीन किक गोल पोस्ट के करीब से निकले।

No comments