Breaking News

एशेज में जर्सी पर नंबर और नाम के साथ दिख सकते हैं इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया

नई दिल्ली। 1877 में जब मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच पहला आधिकारिक टेस्ट मैच खेला गया उसके बाद से ही क्रिकेट का सबसे बड़ा प्रारूप पूरी तरह सफेद या क्रीम कपड़ो में खेला जाता रहा है है। लेकिन शायद अब यही दो टीमें अब 142 साल बाद इस परंपरा को तोडऩे का काम करने जा रही हैं। इस साल जुलाई में होने वाली एशेज सीरीज में दोनों की टी-शर्ट पर नंबर और नाम नजर आ सकते हैं। अंग्रेजी समाचार गार्जियन की खबर के मुताबिक इंग्लैंड ऐंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के इस प्रस्ताव को अभी आईसीसी बोर्ड द्वारा मंजूरी मिलनी अभी बाकी है। लेकिन ऐसा लग रहा है कि 1 अगस्त से ऐजबेस्टन से शुरू होने वाली एशेज सीरीज (आईसीसी की नई वल्र्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पहले मैच) से यह बदलाव नजर आ जाएगा।

No comments