Breaking News

नीरव मोदी की लक्जरी कारें और कीमती पेंटिंग्स की नीलामी आज

नई दिल्ली। पीएनबी घोटाले के आरोपी नीरव मोदी की कुछ संपत्ति आज नीलाम होने जा रही है। नीरव की 11 लक्जरी कारें और 68 बेहद कीमती पेंटिंग्स आज नीलाम की जाएंगी। इन लक्जरी कारों की कीमत करीब 5 करोड़ से ज्यादा है। जबकि पेंटिंग्स की कीमत करीब 60 करोड़ रुपये से ज्यादा आंकी गई है। मंगलवार शाम साढ़े 7 से साढ़े 9 बजे के बीच नीलामी होगी।
बता दें कि हाल ही में भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी की कंपनी कैमलोट इंटरप्राइस ने रेवेन्यू डिपार्टमेंट को 68 पेंटिंग्स की नीलामी के खिलाफ लीगल नोटिस भेजा था। कंपनी ने नीलामी को गैरकानूनी बताते हुए यह नोटिस भेजा।  तीन दिवसीय नीलामी की शुरुआत 27 मार्च को होनी है।
और रेवेन्यू डिपार्टमेंट इससे 97 करोड़ की कमाई की उम्मीद कर रहा है।
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने बकाया वसूलने के लिए पेंटिंग्स की नीलामी शुरू की है। इन पेंटिंग्स में राजा रवि वर्मा, एफएन सोउजा, जोगन चौधरी, वीएस गायतोंडे और अकबर पदमसी जैसे जाने-माने भारतीय पेंटर्स की पेंटिंग शामिल हैं।


No comments