बांग्लादेशी क्रिकेटर मेहदी हसन ने रचाई शादी
नई दिल्ली। न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च में दो मस्जिदों में आतंकी हमले में अपने साथियों के साथ बाल-बाल बचे बांग्लादेश के ऑल राउंडर मेहदी हसन मिराज ने शुक्रवार को निकाह कर जिंदगी की दूसरी पारी शुरू की. मिराज के पिता जलाल हुसैन ने बताया कि 21 साल के इस खिलाड़ी दक्षिण-पश्चिमी बांग्लादेश के शहर खुलना में एक समारोह में मंगेतर राबिया अख्तर प्रीति से उनके घर पर विवाह किया, जहां दोनों के परिवार मौजूद थे. दोनों के बीच छह वर्षों से रिश्ता था. मेहदी ने अपने आधिकारिक फेसबुक पेज पर कहा, मैं आज अपने जीवन में एक नई यात्रा शुरू कर रहा हूं.
No comments