राहुल गांधी कल आएंगे, कांग्रेसियों ने तैयारियां पूरी की
- जिला प्रशासन ने भी सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए
सूरतगढ़। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी 26 मार्च को प्रात: 11 बजे सूरतगढ़ पहुंचेंगे और यहां एक चुनावी सभा को सम्बोधित करेंगे। इसके लिए जहां पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किए हैं, वहीं कांग्रेसी कार्यकर्ता व नेताओं ने भी व्यापक तैयारियां की हैं।
आज जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष संतोष सहारण, पूर्व विधायक गंगाजल मील, श्यामलाल शेखावाटी, भीमराज डाबी सहित अनेक नेताओं ने चुनावी सभा स्थल का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं का जायजा लेकर कार्यकर्ताओं को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। सभा स्थल पर बेरीकेटिंग की गई है। प्रत्येक विधायक, पूर्व विधायक व अन्य नेताओं को अधिक से अधिक भीड़ जुटाने के निर्देश प्रभारी मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा द्वारा पूर्व में ही दिए जा चुके हैं। इस सभा मे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट, राजस्थान प्रभारी अविनाश पांडे सहित अनेक मंत्री भी पहुंचेंगे। राजस्थान में राहुल गांधी पहली चुनावी सभा कर रहे हैं। इसको लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता भीड़ जुटाने में लगा हुआ है। जिला प्रशासन की ओर से प्रोटोकोल को देखते हुए रसद विभाग, स्वास्थ्य विभाग के सीएमएचओ के अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है।
सूरतगढ़। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी 26 मार्च को प्रात: 11 बजे सूरतगढ़ पहुंचेंगे और यहां एक चुनावी सभा को सम्बोधित करेंगे। इसके लिए जहां पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किए हैं, वहीं कांग्रेसी कार्यकर्ता व नेताओं ने भी व्यापक तैयारियां की हैं।
आज जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष संतोष सहारण, पूर्व विधायक गंगाजल मील, श्यामलाल शेखावाटी, भीमराज डाबी सहित अनेक नेताओं ने चुनावी सभा स्थल का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं का जायजा लेकर कार्यकर्ताओं को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। सभा स्थल पर बेरीकेटिंग की गई है। प्रत्येक विधायक, पूर्व विधायक व अन्य नेताओं को अधिक से अधिक भीड़ जुटाने के निर्देश प्रभारी मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा द्वारा पूर्व में ही दिए जा चुके हैं। इस सभा मे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट, राजस्थान प्रभारी अविनाश पांडे सहित अनेक मंत्री भी पहुंचेंगे। राजस्थान में राहुल गांधी पहली चुनावी सभा कर रहे हैं। इसको लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता भीड़ जुटाने में लगा हुआ है। जिला प्रशासन की ओर से प्रोटोकोल को देखते हुए रसद विभाग, स्वास्थ्य विभाग के सीएमएचओ के अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है।
No comments