Breaking News

सहकारी समितियों के व्यवस्थापक नहीं देंगे चुनाव में ड्यूटी

- प्रबंध निदेशक ने जारी किए निर्देश
श्रीगंगानगर। लोकसभा चुनाव के तहत सहकारी समितियों के व्यवस्थापकों को चुनाव में ड्यूटी से मुक्त रखा गया है। इस संबंध में दी गंगानगर केन्द्रीय सहकारी बैंक के प्रबंध निदेशक की ओर से निर्देशित किया गया है।
बैंक की सभी शाखाओं के वरिष्ठ प्रबंधकों और प्रबंधक के लिए जारी पत्र में प्रबंध निदेशक भूपेंद्र ज्याणी ने बताया कि बैंक प्रशासक, जिला कलक्टर के निर्देशानुसार सहकारी समितियों के व्यवस्थापकों को चुनाव ड्यूटी से मुुक्त कर दिया गया है।
जिस व्यवस्थापक को चुनाव ड्यूटी का पत्र प्राप्त हुआ है, उन्हें चुनाव प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित नहीं होना है। इसलिए प्रबंधक अपनी शाखाओं के समस्त व्यवस्थापकों को निर्देशों से सूचित करवाना सुनिश्चित करें।


No comments