Breaking News

मंदिर की धर्मशाला में चल रहा था जुआ घर

- कई व्यापारी व प्रतिष्ठित लोगों सहित 14 जुआरी गिरफ्तार
रायसिंहनगर। पुलिस ने सनातन धर्म हनुमान मंदिर धर्मशाला में बीती रात दबिश देकर जुआ घर का खुलासा किया। पुलिस ने तीसरी मंजिल पर बने कमरों में जुआ खेलते हुए व्यापारियों व प्रतिष्ठित नागरिकों सहित 14 जनों को गिरफ्तार कर लिया। इनके कब्जा से करीब 80 हजार रुपए की नगदी बरामद हुई है। जुआ घर का खुलासा होने पर बड़ी संख्या में लोगों की  भीड़ देर तक पुलिस थाना में जुटी रही।
जानकारी के अनुसार मंदिर में प्रबंध समिति की ओर से हर वर्ष होली के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। इस वर्ष भी यहां कार्यक्रम चल रहे थे। इसके साथ ही तीसरी मंजिल के दो कमरों में जुआ खेलने का इंतजाम किया गया था। जुआरियों के भोजन की व्यवस्था भी वहीं की गई थी। बीती रात एक सूचना के आधार पर एसआई नाहर सिंह ने भारी पुलिस बल के साथ धर्मशाला की तीसरी मंजिल पर छापा मारा। इस दौरान दो कमरों में जुआ खेलते हुए भाजपा नगर मण्डल के अध्यक्ष अशोक गोयल निवासी वार्ड नम्बर 4, मनोज अग्रवाल निवासी वार्ड नम्बर 1, अमित कुमार वार्ड नम्बर 4, नीलचंद वार्ड नम्बर 1, ब्रजेश वार्ड नम्बर 20, विजय बजाज वार्ड नम्बर 22, राजेश अग्रवाल वार्ड नम्बर 20, मुकेश कुमार वार्ड नम्बर 4, महेश कुमार वार्ड नम्बर 4, वीरेन्द्र गुप्ता 22 पीएस, महेश कुमार वार्ड नम्बर 22, श्यामसुन्दर वार्ड नम्बर 20 को गिरफ्तार कर लिया। इनके कब्जा से ताश के पत्ते व 78 हजार 505 रुपए की नगदी बरामद हुई है।
एसआई नाहर सिंह ने बताया कि कुछ लोग बरामदे में भोजन कर रहे थे, लेकिन पुलिस ने केवल उन्हीं लोगों को पकड़ा, जो लोग बंद कमरे में जुआ खेल रहे थे। भोजन करने वालों में मंदिर प्रबंध समिति के लोग भी शामिल थे। यहां जुआ घर का खुलासा होने पर लोगों ने समिति के पदाधिकारियों के प्रति रोष प्रकट करते हुए कहाकि उनकी सहमति से मंदिर धर्मशाला में जुआ चल रहा था। ऐसे में उनकी धार्मिक भावनाओं को ठेस लगी है। जुआरियों के हितेषी व परिजन बड़ी संख्या में बीती रात पुलिस थाना में एकत्रित हो गये। रात दो बजे जुआरियों को जमानत पर रिहा किया गया।


No comments