कपड़ा व्यापारी के मुनीम से दिन दहाड़े अढ़ाई लाख रुपए की लूट
- पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी
श्रीगंगानगर। सूरतगढ़ मार्ग पर स्थित न्यू क्लॉथ होलसेल मार्केट के एक व्यापारी के मुनीम से आज दोपहर अढ़ाई लाख रुपए की लूट हो गई। पुलिस सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल कर लुटेरों के बारे में सुराग जुटाने का प्रयास कर रही है। लूट की वारदात के कुछ सुराग सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से हासिल हुए हैं।
यह घटना दोपहर सवा 11 बजे क्लॉक मार्केट की दुकान नम्बर 14-15 मिड्ढा टैक्सटाईल्स के मुनीम गौरीशंकर जाट पुत्र ओमप्रकाश जाट के साथ हुई। मौके पर पहुंचे जवाहरनगर पुलिस थाना प्रभारी प्रशांत कौशिक को पीडि़त गौरीशंकर ने बताया कि वह मिड्ढा टैक्सटाईल्स का मुनीम है। दुकान अरूण कुमार व मनोज कुमान की है। वह दुकान से अढ़ाई लाख रुपए नगदी लेकर पास ही स्थित आईसीआईसीआई बैंक में नगदी जमा करवाने जा रहा था। वह क्लॉथ मार्केट के गेट से बाहर आया, तो मोटरसाइकिल सवार दो युवकों ने उससे बैग छीनने का प्रयास किया। खींचातानी में बैग की तनी भी टूट गई। वह बाइक के पीछे दौड़ा तो एक युवक ने उस पर पिस्तोल तान ली और नगदी का बैग लेकर फरार हो गये। गौरीशंकर के मुताबिक दोनों युवक मोटरसाइकिल पर सवार थे और दोनों ने हैलमेट पहना हुआ था। वह मार्केट के एक नम्बर गेट से निकला और गेट नम्बर दो के पास उसके साथ वारदात हो गई।
वारदात की जानकारी मिलने पर जवाहरनगर पुलिस थाना प्रभारी प्रशांत कौशिक, मीरा चौक पुलिस चौकी प्रभारी एसआई ज्योति नायक, हवलदार महेश मीणा मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटना की जानकारी लेते हुए पास ही स्थित दुकानों, आईसीआईसीआर्ई बैंक व सामने स्थित पेंटालून के शोरूम के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली। इसमें बाइक सवार दो युवक मुनीम गौरीशंकर से बैग छीनते हुए दिखाई दे रहे हैं। पुलिस ने शिव चौक, धानमंडी सहित आसपास के इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी चैक की। आज दोपहर समाचार लिखे जाने तक पुलिस ने लूट का मुकदमा दर्ज नहीं किया था। पुलिस लुटेरों की पहचान में जुटी हुई थी।
श्रीगंगानगर। सूरतगढ़ मार्ग पर स्थित न्यू क्लॉथ होलसेल मार्केट के एक व्यापारी के मुनीम से आज दोपहर अढ़ाई लाख रुपए की लूट हो गई। पुलिस सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल कर लुटेरों के बारे में सुराग जुटाने का प्रयास कर रही है। लूट की वारदात के कुछ सुराग सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से हासिल हुए हैं।
यह घटना दोपहर सवा 11 बजे क्लॉक मार्केट की दुकान नम्बर 14-15 मिड्ढा टैक्सटाईल्स के मुनीम गौरीशंकर जाट पुत्र ओमप्रकाश जाट के साथ हुई। मौके पर पहुंचे जवाहरनगर पुलिस थाना प्रभारी प्रशांत कौशिक को पीडि़त गौरीशंकर ने बताया कि वह मिड्ढा टैक्सटाईल्स का मुनीम है। दुकान अरूण कुमार व मनोज कुमान की है। वह दुकान से अढ़ाई लाख रुपए नगदी लेकर पास ही स्थित आईसीआईसीआई बैंक में नगदी जमा करवाने जा रहा था। वह क्लॉथ मार्केट के गेट से बाहर आया, तो मोटरसाइकिल सवार दो युवकों ने उससे बैग छीनने का प्रयास किया। खींचातानी में बैग की तनी भी टूट गई। वह बाइक के पीछे दौड़ा तो एक युवक ने उस पर पिस्तोल तान ली और नगदी का बैग लेकर फरार हो गये। गौरीशंकर के मुताबिक दोनों युवक मोटरसाइकिल पर सवार थे और दोनों ने हैलमेट पहना हुआ था। वह मार्केट के एक नम्बर गेट से निकला और गेट नम्बर दो के पास उसके साथ वारदात हो गई।
वारदात की जानकारी मिलने पर जवाहरनगर पुलिस थाना प्रभारी प्रशांत कौशिक, मीरा चौक पुलिस चौकी प्रभारी एसआई ज्योति नायक, हवलदार महेश मीणा मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटना की जानकारी लेते हुए पास ही स्थित दुकानों, आईसीआईसीआर्ई बैंक व सामने स्थित पेंटालून के शोरूम के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली। इसमें बाइक सवार दो युवक मुनीम गौरीशंकर से बैग छीनते हुए दिखाई दे रहे हैं। पुलिस ने शिव चौक, धानमंडी सहित आसपास के इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी चैक की। आज दोपहर समाचार लिखे जाने तक पुलिस ने लूट का मुकदमा दर्ज नहीं किया था। पुलिस लुटेरों की पहचान में जुटी हुई थी।
No comments