Breaking News

चुनाव में कार्मिकों की ड्यूटियां लगनी शुरू

- 31 मार्च से 06 अप्रेल तक दिया जाएगा प्रशिक्षण८ एसबीटी न्यूज
श्रीगंगानगर। जिला कलेक्टर शिव प्रसाद मदन नकाते ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में चुनाव से जुड़े अधिकारी-कर्मचारियों की बैठक ली। इस मौके पर जिला परिषद सीईओ व स्वीप अधिकारी सौरभ स्वामी, एडीएम प्रशासन, एडीएम सिटी, जिला परिषद एसीओ, जिला रसद अधिकारी राकेश सोनी सहित अनेक कार्मिक उपस्थित थे। बैठक में जिला कलेक्टर ने निर्देश दिए कि लोकसभा चुनाव की सभी तैयारियां पूरी कर लें। इस बार काउंटर की संख्या बढ़ाई जाए। उल्लेखनीय है कि चुनाव में कर्मचारियों की ड्यूटियां लगनी शुरू हो गई हैं। इन कार्मिकों को 31 मार्च से 6 अप्रेल तक प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके बाद पोलिंग पार्टियां गठित की जाएंगी।


No comments