Breaking News

केकेआर के स्टार क्रिकेटर ने तोड़ा होटेल का नियम

नई दिल्ली। कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल में जीत के साथ आगाज किया है. पहले रोमांचक मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को मात दी थी. इस जीत में सबसे अहम रोल निभाया था आंद्रे रसेल ने. टीम को जीत दिलाने के बाद रसेल चिल करने के मूड में नजर आ रहे हैं. रसेल ने प्रेक्टिस सेशन के बाद होटेल में आकर रूल तोड़ते हुए अपनी होटेल के कॉरिडोर को भी फील्ड में बदल दिया है. कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से रसेल का वीडियो जारी किया है. इस वीडियो में वह गेंदबाजी करते नजर आ रहे हैं, और कहते हैं कि, 'यह पहली बार है जब मैं ऐसा कुछ कर रहा हूं, मुझे पहली बार रूल तोड़कर होटेल के कॉरीडोर में कुछ ऐसा करने को मिला है. जिसका मैं पूरा फायदा उठा रहा हूं.Ó पंजाब के खिलाफ मैच में चुनौतीपूर्ण टारगेट का पीछा करते हुए केकेआर की टीम मुश्किल में दिख रही थी लेकिन रसेल ने मात्र 19 बॉल में नाबाद 49 रन की पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिला दी थी. इससे पहले रसेल ने बोलिंग में भी कमाल दिखाया था और खतरनाक हो रहे डेविड वॉर्नर और यूसुफ पठान का विकेट अपने नाम किया. रसेल को इस शानदार खेल के लिए मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया. टीम का अगला मुकाबला कोलकाता में किंग्स इलेवन पंजाब से होगा.

No comments