9 साल के खिताबी सूखे को समाप्त करना चाहेगी भारतीय हॉकी टीम
इपोह। मलेशिया के इपोह में जारी 28वें सुल्तान अजलान शाह कप हॉकी टूर्नामेंट के फाइनल में अपना स्थान पक्का करने के बाद भारतीय पुरुष हॉकी टीम की नजरें अब टूर्नामेंट में नौ साल के अपने खिताबी सूखे को समाप्त करने पर लगी हुई हैं। भारत ने प्रतिष्ठित सुल्तान अजलान शाह कप हॉकी टूर्नामेंट में अपना पिछला खिताब 2010 में जीता था। भारतीय टीम को हालांकि पोलैंड के साथ शुक्रवार को ग्रुप चरण का अपना अंतिम मैच खेलना है। भारतीय टीम के कप्तान मनदीप सिंह ने टूर्नामेंट की पूर्वसंध्या पर गुरुवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा कि टीम 2010 के बाद से पहली बार इस खिताब को जीतने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए तैयार है।
No comments