Breaking News

नीरव की पेंटिग्स से इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को मिले 55 करोड़

मुंबई। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी के स्वामित्व वाली पेंटिग्स की मंगलवार को हुई नीलामी से 59.37 करोड़ रुपये हासिल किए। विभाग ने उसकी कुल 68 पेंटिग्स को नीलामी लगवाई। पंजाब नैशनल बैंक में 13 हजार करोड़ रुपये से अधिक के घोटाले के आरोपी पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट का 97 करोड़ रुपये बकाया है। नीरव मोदी इस समय समय लंदन की जेल में है। टैक्स डिपार्टमेंट ने नीलामी के लिए एक निजी कंपनी की मदद ली। इस काम के लिए कंपनी को कमीशन देने के बाद विभाग के खाते में 54.84 करोड़ रुपये आएंगे। इन पेंटिग्स में महान चित्रकार राजा रवि वर्मा, वीएस गायतोंडे, एफएन सूजा, जगन चौधरी और अकबर पद्मसी की कलाकृतियां शामिल हैं। वीएस गायतोंडे द्वारा बनाई गई एक पेंटिंग 25.24 करोड़ रुपये में बिकी। हालांकि, 2015 में इसकी इससे भी अधिक कीमत लगाई गई थी। तब इसकी बोली 29.3 करोड़ रुपये लगी थी और यह देश की सबसे महंगी पेंटिंग बनी थी। नीरव मोदी की फर्म केमलॉट एंटरप्राइजेज ने 68 पेंटिंग की नीलामी के खिलाफ रेवेन्यू डिपार्टमेंट को कानूनी नोटिस भेजा है।

No comments