मुंबई में 50 साल से रह रहे पाकिस्तानी शख्स को मिलेगी भारतीय नागरिकता
मुंबई। 50 साल से रह रहे पाकिस्तानी शख्स को जल्द ही भारतीय नागरिकता दी जाएगी। गृह मंत्रालय ने सोमवार को बॉम्बे हाईकोर्ट को यह जानकारी दी। आसिफ कराडिया ने लांग टर्म वीजा खत्म हो जाने के बाद दिसंबर, 2016 में हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। अधिकारियों ने पाकिस्तानी पासपोर्ट पेश नहीं करने तक उनका वीजा बढ़ाने से इनकार कर दिया था। कोर्ट से कई आदेश मिलने के बाद मंत्रालय ने आखिरकार आसिफ को भारतीय नागरिकता देने का फैसला किया। मंत्रालय ने जस्टिस एसके ओका और एमएस संकलेचा की पीठ को बताया कि दस दिन के भीतर सारी प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। आसिफ (53) के वकील ने कोर्ट को बताया था कि उनके मुवक्किल के पास पाकिस्तानी पासपोर्ट नहीं है और न ही पड़ोसी देश की सरकार ने उन्हें कोई वैध पहचान पत्र जारी किया है। आसिफ के माता-पिता का जन्म बंटवारे से पहले गुजरात में हुआ था। बंटवारे के बाद वह पाकिस्तान चले गए और आसिफ का जन्म कराची में हुआ था। आसिफ जब वह कुछ ही दिन के थे मां उन्हें मुंबई लेकर आ गई और यहीं बस गईं। आसिफ की पत्नी और तीनों बच्चे भारतीय नागरिक हैं। आसिफ ने कहा कि वह एक रेस्टोरेंट में काम करते हैं और टैक्स भी देते हैं। उनके पास आधार, राशन कार्ड, पैन कार्ड सारे दस्तावेज हैं, लेकिन पासपोर्ट ही नहीं है। सात साल से उनका नागरिकता आवेदन सरकार के पास लंबित है।
No comments