Breaking News

धनबाद से लाकर रांची में बेचा जाता था ब्राउन शुगर, 3 तस्कर गिरफ्तार

नई दिल्ली। राजधानी रांची के युवाओं को नशे की अंधेरी गली में धकेल मोटी कमाई करने वाले एक गिरोह का पुलिस ने खुलासा किया। गिरोह के तीन तस्करों को पुलिस ने अरगोड़ा इलाके से गिरफ्तार किया। इनके पास से ब्राउन शुगर के साथ-साथ एक पिस्टल भी बरामद किये गये। पुलिस ने ब्राउन शुगर के साथ तीनों तस्करों को सहजानंद चौक के पास दबोचा। आरोपी इमरान, हिंदपीढ़ी का रहने वाला है। जबकि शिवा, विद्यानगर और आनंद प्रकाश, हरमू हाउसिंग कॉलोनी से तालुक्क रखता है। पुलिस ने इनके पास 160 पुडिय़ा ब्राउन शुगर, एक पिस्टल, एक जि़ंदा कारतूस और एक कार बरामद किया। गिरफ्तर तस्करों के मुताबिक वे धनबाद से 80 रुपये पुडिय़ा की दर से ब्राउन शुगर खरीद कर रांची में 120 रुपए की दर से बेचते थे। पुलिस के मुताबिक ये लोग ब्राउन शुगर को स्कूल और कॉलेज के छात्रों को बेचते थे।


No comments