आईपीएल 2013 फिक्सिंग मसले पर बोले धोनी, पूछा खिलाडिय़ों का क्या कसूर था
नई दिल्ली। आईपीएल 2013 मैच फिक्सिंग प्रकरण को अपने जीवन का 'सबसे कठिन और निराशाजनकÓ दौर बताते हुए महेंद्र सिंह धोनी ने सवाल दागा कि खिलाडिय़ों का क्या कसूर था। दो बार के विश्व कप विजेता कप्तान ने 'रोर ऑफ द लायन डॉक्यूड्रामा में इस मसले पर अपनी चुप्पी तोड़ी। भारतीय क्रिकेट को झकझोर देने वाले इस प्रकरण में प्रबंधन की भूमिका के कारण चेन्नै सुपर किंग्स को 2 साल का प्रतिबंध झेलना पड़ा था। धोनी ने कहा, '2013 मेरे जीवन का सबसे कठिन दौर था। मैं कभी इतना निराश नहीं हुआ, जितना उस समय था। इससे पहले विश्व कप 2007 में निराशा हुई थी, जब हम ग्रुप चरण में ही हार गए थे। लेकिन उसमें हम खराब क्रिकेट खेले थे।
No comments