1 अप्रैल से पहले कर लें ये काम वरना नहीं देख पाएंगे टीवी
नई दिल्ली। अब आपके पास अपने मनपसंद चैनल तय करने के लिए बस कुछ ही दिनों का वक़्त बचा है. भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण के नए नियम 1 अप्रैल से लागू हो जाएंगे. आपको बता दें कि पहले इसकी डेडलाइन 1 फरवरी तय की गई थी जिसके बाद इसे बढ़ा कर 31 मार्च किया गया. ट्राई के केबल और डीटीएच ऑपरेटर्स के लिए लागू हो रहे नए नियम में कहा गया है कि वह उपभोक्ताओं पर टीवी चैनल थोप नहीं सकता है, बल्कि उपभोक्ता के पास टीवी चैनलों को चुनने की आजादी होगी, जिन्हें वे देखना चाहते हैं. उपभोक्ता अपनी अपने मनपसंद के ही चैनल के लिए भुगतान करेंगे. इसके लिए सभी ब्रॉडकास्टर्स को अपने चैनल को बुके के रूप में उपलब्ध करना होगा, जिन्हें उपभोक्ता अपनी पसंद के अनुसार चुन सकता है. टीवी स्क्रीन पर हर चैनल की अधिकतम मूल्य लिखी होगी. कोई भी केबल या डीटीएच ऑपरेटर ब्रॉडकास्टर की ओर से तय कीमत से अधिक नहीं ले सकता है. ग्राहकों को अपना मनपसंद चैनल चुनने में मदद करने के लिए अब ट्राई वेब ऐप्लिकेशन लेकर आया है. आइए देखते हैं कैसे काम करता है ये ट्राई वेब ऐप जिससे आप आसानी से देख सकते हैं कि कौन सा प्लान आपके लिए बेस्ट है. ट्राई की इस वेब ऐप पर जाकर कंज्यूमर चैनल्स के मंथली पैक की कीमत देख सकते हैं. इसके लिए आपको द्धह्लह्लश्चह्य//ष्द्धड्डठ्ठठ्ठद्गद्य.ह्लह्म्ड्डद्ब.द्दश1.द्बठ्ठ/ पर जाना होगा. इसके बाद नीचे की तरफ दिख रहे त्रद्गह्ल स्ह्लड्डह्म्ह्लद्गस्र पर टैप करें. यहां आपसे कुछ सवाल पूछे जाएंगे. यहां यूजऱ को सबसे पहले अपने नाम, राज्य, भाषा, क्वालिटी जैसी जानकारी देनी होंगी. नया टैरिफ पैकेज महंगा होने के सवाल पर शर्मा ने कहा कि सिस्टम चलाने के लिए जितनी न्यूनतम रकम की जरूरत होती है, हम क्षमता के नाम पर उतना ही चार्ज कर रहे हैं. इसके बदले में ग्राहकों को 548 में से 100 फ्री टु एयर चैनल चुनने की भी आजादी दी जा रही है. 100 के बाद भी पसंद के हिसाब से ग्राहक चैनल चुने और उसकी कीमत दे. पहले फ्री टु एयर चैनल के नाम पर भी ग्राहक से सर्विस प्रोवाइडर पैसे वसूलता था.
No comments