Breaking News

19 साल बाद अपनी हीरोइन से मिले ऋतिक रोशन, देखते ही पास आकर गले लगाया

 सन 2000 को फिल्म 'कहो ना प्यार है, से लीड एक्टर के रूप में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाले सुपरस्टार ऋतिक रोशन आज बॉलीवुड के सबसे लोकप्रिय स्टार्स में से एक है। इस फिल्म में उनके साथ अमीषा पटेल को भी देखा गया था। बाद में ऋतिक ने तो अपनी मंजिल हासिल कर ली। मगर अमीषा धीरे धीरे एक्टिंग की दुनिया से ही गायब हो गई। अब हाल ही में पूरे 19 साल बाद इस सुपरहिट जोड़ी की मुलाकात एक इवेंट में हुई है। दरअसल हाल ही में विक्रम फडनीस की फिल्म 'स्माइल प्लीज, के स्क्रीनिंग पर कई स्टार्स मौजूद हुए थे। यहां पर अचानक ऋतिक रोशन और अमीषा पटेल की मुलाकात हो गई। वे दोनों एक दूसरे को देखते ही काफी खुश हो गए और पास आकर गले मिलने लगे। इस दौरान खींची गई दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। यहां पर आप देख सकते हैं कि अमीषा पटेल ब्लैक कलर की क्रॉप टॉप और ब्लू शॉट्र्स में बेहद खूबसूरत लग रही है। इसके अलावा ऋतिक रोशन भी कूल और हैंडसम दिखाई दे रहे हैं। अमीषा ने ये फोटोज अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड करते हुए एक खूबसूरत सा कैप्शन भी दिया है। इन दोनों के फैंस भी इनकी जोड़ी को खूब पसंद कर रहे हैं।

No comments