Breaking News

अंडर 17 वल्र्ड कप महिला फुटबॉल के लिए बड़ा मौका: बेमबेम

नई दिल्ली। भारतीय महिला फुटबॉल टीम की पूर्व कप्तान ओइनम बेमबेम देवी का मानना है कि 2020 में फीफा अंडर 17 महिला वल्र्ड कप की मेजबानी करना देश में खेल के लिए किसी क्रांति से कम नहीं होगा। वर्ष 2017 में अंडर 17 फुटबॉल पुरुष वल्र्ड कप के सफल आयोजन के बाद भारत पहली बार महिला वल्र्ड कप की मेजबानी करेगा। बेमबेम ने बुधवार को कहा, 'फीफा अंडर 17 वल्र्ड कप भारत के लिए महिला फुटबॉल को विश्व पटल पर उजागर करने का बेहतरीन अवसर है। मैं समझती हूं कि हम फीफा विश्व कप में एक मैच जीतेंगे।,

No comments