Breaking News

माइक्रोसॉफ्ट का 'विंडो फाइल मैनेजरÓ अब 'विंडो 10Ó के सभी डिवाइसेज पर

सैन फ्रांसिस्को। माइक्रोसॉफ्ट ने अपने स्टोर में 'यूनीवर्सल विंडो प्लेटफॉर्मÓ (यूडब्ल्यूपी) के रूप में अपना मूल 'विंडो फाइल मैनेजरÓ रिलीज किया है और इसे 'विंडो 10Ó पर चलने वाली सभी डिवाइसेज के अनुकूल बनाया है।
'विंडो फाइल मैनेजरÓ माइक्रोसॉफ्ट का 'ग्राफिकल यूजर इंटरफेसÓ (जीयूआई) है, जिसके माध्यम से एंड यूजर्स विंडो कम्प्यूटरर्स पर फाइल्स और फोल्डर्स को देख और इधर-उधर कर सकते हैं, जिससे एंड यूजर्स फाइल्स और फोल्डर्स को मूव, कॉपी, रीनेम, प्रिंट, डिलीट और सर्च कर सकते हैं। 'सॉफ्टमीडिया न्यूजÓ की शनिवार की रपट के अनुसार, 'विंडो फाइल मैनेजरÓ का 'यूडब्ल्यूपीÓ वर्जन पीसी, मोबाइल, सरफेस हब और होलोलेंस पर इंस्टाल करने के लिए उपलब्ध है, जो कि आंशिक रूप से सत्य है।

No comments