Facebook पर आया Whatsapp वाला फीचर, अब डिलीट कर पाएंगे भेजे हुए मेसेज
नई दिल्ली। सोशल नेटवर्किंग साइट Facebook ने आखिरकार अपने वादे के मुताबिक वह फीचर लॉन्च कर दिया, जिसका यूजर्स को बेसब्री से इंतजार था। हम बात कर रहे हैं 'अनसेंड फीचर, की, जिसके जरिए अब यूजर्स मेसेंजर पर भेजे गए मेसेज को डिलीट कर पाएंगे। मान लीजिए, अगर कभी गलती से आपने कोई मेसेज गलत शख्स के चैट बॉक्स में भेज दिया, तो अब परेशान होने की जरूरत नहीं है। रिपोर्ट की मानें, तो यूजर्स 10 मिनट के अंदर अपने भेजे गए मेसेज को डिलीट कर पाएंगे। यह बिल्कुल वैसे ही काम करेगा, जैसे वॉट्सऐप का 'डिलीट फॉर एवरीवन, फीचर काम करता है। बता दें कि अभी तक मेसेंजर यूजर्स के पास किसी मेसेज को सिर्फ अपने चैट बॉक्स से डिलीट करने का ऑप्शन था। लेकिन इस अनसेंड फीचर के आने के बाद अब भेजे गए मेसेज रिसीवर के चैट बॉक्स से भी डिलीट हो जाएंगे। इस फीचर में जब आप किसी ऐसे मेसेज पर क्लिक करेंगे जिसे आप डिलीट करना चाहते हैं, तो आपको दो ऑप्शन नजर आएंगे। पहला, 'रिमूव फॉर एवरीवन, और दूसरा 'रिमूव फॉर यू, ऑप्शन। कंपनी ने द्बह्रस् और ऐंड्रॉयड दोनों प्लैटफॉर्म पर इसे रोलआउट करना शुरू कर दिया है। जल्द ही यह मेसेंजर के लेटेस्ट वर्जन पर सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा।

No comments