सरफराज विश्व कप में होंगे पाकिस्तान के कप्तान : पीसीबी
इस्लामाबाद। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) से चार मैचों का प्रतिबंध झेल रहे पाकिस्तान के कप्तान सरफराज खान को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) से राहत की खबर मिली है। पीसीबी ने कहा है कि 2019 में इंग्लैंड में होने वाले एकदिवसीय विश्व कप में सरफराज ही पाकिस्तान टीम का नेतृत्व करेंगे। पीसीबी ने एक बार फिर सरफराज का समर्थन किया है और उन्हें विश्व कप से चंद महीने पहले इस जिम्मेदारी का दायित्व सौंपा है।

No comments