Breaking News

कांग्रेस मेंं लोकसभा चुनाव के लिए मिले दावेदारों के नामों पर नहीं बन पाई सहमति

- अब प्रदेश चुनाव समिति के सदस्यों से आठ फरवरी तक मांगे नाम
श्रीगंगानगर। लोकसभा चुनावों में कांग्रेस टिकट के लिए श्रीगंगानगर समेत सभी पच्चीस संसदीय सीटों के लिए जितने भी दावेदारों के नाम प्रदेश कांग्रेस कमेटी को मिले थे, उन पर सहमति नहीं बन पाई है। ऐसे में प्रदेश कांग्रेस चुनाव कमेटी के सभी सदस्यों से नाम मांगे गए हैं। प्रदेश चुनाव कमेटी के सदस्य आठ फरवरी तक 25 लोकसभाओं के लिए अपने नाम दे सकेंगे।
श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ जिलों से प्रदेश चुनाव समिति में कुलदीप इंदौरा, अभिमन्यु पूनिया और पवन गोदारा शामिल हैं।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश चुनाव समिति की कल जयपुर में हुई बैठक मेंं प्रदेश प्रभारी अविनाश पाण्डे, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट समेत तमाम नेता मौजूद थे। इसमें उपस्थित तमाम सदस्यों ने अपनी राय और बात रखी।
चुनाव समिति सदस्य जो नाम देंगे, उन पर 12 फरवरी को दिल्ली में बनी नई स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में विचार होगा। इस स्क्रीनिंग कमेटी में अब कुमारी शैलजा की जगह संगठन महासचिव केसी वेनूगोपाल, प्रदेश प्रभारी महासचिव अविनाश पाण्डे, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट और सह प्रभारियों को शामिल किया गया है।
यह स्क्रीनिंग कमेटी प्रदेश चुनाव समिति में आए नामों और पूर्व में आ चुके नामों के साथ मिलाकर पैनल तैयार करने का काम करेंगे। इसके बाद इन नामों को केन्द्रीय चुनाव समिति को भेजा जाएगा। इससे पहले नौ फरवरी को राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी सभी प्रदेशों के विधायक दल के नेता और प्रदेशाध्यक्षों के साथ लोकसभा चुनाव को लेकर बैठक करेंगे। जहां उन्हें निर्देशित किया जाएगा।


No comments