पे्रम संबंधों के चलते पीट-पीट कर युवक की हत्या
- मौके पर पकड़ा, फिर पेड़ से बांध कर पीटा
घमूड़वाली। सूरतगढ़ मार्ग पर गांव मांझूवास के निकट बीती रात सड़क किनारे खड़े ट्रक में कार की जबर्दस्त भिड़न्त होने से किन्नू व्यापारी की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे में दो व्यापारी व कार चालक बुरी तरह से घायल हो गये। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मृतक व्यापारी का शव निजी अस्पताल से सरकारी अस्पताल के मुर्दा घर में शिफ्ट करवा दिया गया है।
हवलदार देवेन्द्र बख्शी ने बताया कि हादसे में 45 वर्षीय मोहम्मद सदीकी उर्फ पप्पू पुत्र मोहम्मद इस्लाम निवासी प्रतापगढ़ यूपी की मौत हो गई। किन्नू व्यापारी मोहम्मद सदीकी, अफशाक व रफीक मोहम्मद किन्नू के बाग खरीदने के सिलसिले में यूपी से श्रीगंगानगर आये हुए थे। तीनों व्यापारियों ने रेलवे स्टेशन टैक्सी स्टेण्ड से किशनलाल पुत्र मिलखराज अरोड़ा निवासी पुरानी आबादी की इंडिका कार बींझबायला जाने के लिए किराये पर ली। तीनों व्यापारी, कार चालक के साथ सोमवार शाम को बींझबायला जाकर वापिस श्रीगंगानगर लौट रहे थे। रास्ते में सूरतगढ़ मार्ग पर गांव मांझूवास के निकट खड़े ट्रक में उनकी कार पीछे से टकरा गई।
हादसे में कार चालक किशनलाल अरोड़ा, व्यापारी मोहम्मद सदीकी, अफशाक व रफीक घायल हो गये। घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। बीती रात मोहम्मद सदीकी की हालत गंभीर होने पर निजी अस्पताल में रेफर कर दिया गया था। आज सुबह करीब सात बजे मोहम्मद सदीकी ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
हवलदार के अनुसार मृतक के परिजन को सूचना दे दी गई है। परिजनों के पहुंचने के बाद शव का पोस्टमार्टम करवाया जायेगा। शव को सरकारी अस्पताल में सुरक्षित रखवा दिया गया है।मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम, तीनों बाप-बेटा राउण्डअप
रावला। गांव 365 हैड में बीती रात पे्रम संबंधों के चलते पेड़ से बांध कर पीट-पीट कर एक युवक की हत्या कर दी गई। इस मामले में हरकत में आई पुलिस ने तीनों आरोपी बाप-बेटों को राउण्डअपकर लिया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।
थाना प्रभारी अमरजीत चावला ने बताया कि मृतक 30 वर्षीय हरजीत सिंह पुत्र मंगल सिंह निवासी 365 हैड था। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि हरजीत सिंह के गांव निवासी सुरमुख सिंह के घर आना-जाना था। ऐसे में हरजीत सिंह के सुरमुख की पुत्री से पे्रम संबंध हो गये।
बीती रात हरजीत सिंह लड़की के घर में आ गया था। परिजनों ने उसे देख लिया और पकड़ लिया और मारपीट की। इस दौरान एक बार हरजीत सिंह छुड़वा कर भाग गया था, लेकिन सुरमुख सिंह, उसके पुत्रों नानक सिंह व श्रवण सिंह ने हरजीत सिंह को पकड़ लिया और अपने घर ले गये। यहां उसे पेड़ के साथ बांध कर मारपीट की।
इसी दौरान सूचना मिलने पर हरजीत सिंह के परिजन व चौकी से पुलिस मौके पर पहुंच गई। हरजीत सिंह को 365 हैड के अस्पताल में लेकर आये। यहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे छुट्टी दे दी गई। परिजन भी हरजीत सिंह को लेकर अपने घर चले गये। आज सुबह हरजीत सिंह की दुबारा तबीयत खराब होने पर उसे रावला के अस्पपताल में लेकर पहुंचे। यहां हरजीत सिंह ने दम तोड़ दिया।
थाना प्रभारी ने बताया कि आज सुबह मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। मृतक के भाई गुरप्रीत ङ्क्षसह की रिपोर्ट पर सुरमुख सिंह, उसके पुत्रों नानक सिंह व श्रवणराम के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोप है कि बीती रात हरजीत सिंह अपने घर के पास ही अपनी मौसी के घर गया हुआ था। वह गली से निकल रहा था कि तीनों ने हरजीत सिंह का अपहरण कर लिया और अपने घर ले गये। वहां पेड़ से बांध कर पीट-पीट कर हरजीत सिंह की हत्या कर दी। डॉक्टरों ने पुलिस को बताया है कि अंदरूनी चोटों से हरजीत सिंह की मौत हुई है। बीती रात उसके बाहरी चोटें नहीं थी। ऐसे में 365 हैड में सरकारी अस्पताल में उसे प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई थी।
आज सुबह दुबारा उसकी तबीयत होने पर उसकी मौत हो गई। थाना प्रभारी ने बताया कि तीनों आरोपियों को राउण्डअप करके पूछताछ की जा रही है।
घमूड़वाली। सूरतगढ़ मार्ग पर गांव मांझूवास के निकट बीती रात सड़क किनारे खड़े ट्रक में कार की जबर्दस्त भिड़न्त होने से किन्नू व्यापारी की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे में दो व्यापारी व कार चालक बुरी तरह से घायल हो गये। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मृतक व्यापारी का शव निजी अस्पताल से सरकारी अस्पताल के मुर्दा घर में शिफ्ट करवा दिया गया है।
हवलदार देवेन्द्र बख्शी ने बताया कि हादसे में 45 वर्षीय मोहम्मद सदीकी उर्फ पप्पू पुत्र मोहम्मद इस्लाम निवासी प्रतापगढ़ यूपी की मौत हो गई। किन्नू व्यापारी मोहम्मद सदीकी, अफशाक व रफीक मोहम्मद किन्नू के बाग खरीदने के सिलसिले में यूपी से श्रीगंगानगर आये हुए थे। तीनों व्यापारियों ने रेलवे स्टेशन टैक्सी स्टेण्ड से किशनलाल पुत्र मिलखराज अरोड़ा निवासी पुरानी आबादी की इंडिका कार बींझबायला जाने के लिए किराये पर ली। तीनों व्यापारी, कार चालक के साथ सोमवार शाम को बींझबायला जाकर वापिस श्रीगंगानगर लौट रहे थे। रास्ते में सूरतगढ़ मार्ग पर गांव मांझूवास के निकट खड़े ट्रक में उनकी कार पीछे से टकरा गई।
हादसे में कार चालक किशनलाल अरोड़ा, व्यापारी मोहम्मद सदीकी, अफशाक व रफीक घायल हो गये। घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। बीती रात मोहम्मद सदीकी की हालत गंभीर होने पर निजी अस्पताल में रेफर कर दिया गया था। आज सुबह करीब सात बजे मोहम्मद सदीकी ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
हवलदार के अनुसार मृतक के परिजन को सूचना दे दी गई है। परिजनों के पहुंचने के बाद शव का पोस्टमार्टम करवाया जायेगा। शव को सरकारी अस्पताल में सुरक्षित रखवा दिया गया है।मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम, तीनों बाप-बेटा राउण्डअप
रावला। गांव 365 हैड में बीती रात पे्रम संबंधों के चलते पेड़ से बांध कर पीट-पीट कर एक युवक की हत्या कर दी गई। इस मामले में हरकत में आई पुलिस ने तीनों आरोपी बाप-बेटों को राउण्डअपकर लिया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।
थाना प्रभारी अमरजीत चावला ने बताया कि मृतक 30 वर्षीय हरजीत सिंह पुत्र मंगल सिंह निवासी 365 हैड था। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि हरजीत सिंह के गांव निवासी सुरमुख सिंह के घर आना-जाना था। ऐसे में हरजीत सिंह के सुरमुख की पुत्री से पे्रम संबंध हो गये।
बीती रात हरजीत सिंह लड़की के घर में आ गया था। परिजनों ने उसे देख लिया और पकड़ लिया और मारपीट की। इस दौरान एक बार हरजीत सिंह छुड़वा कर भाग गया था, लेकिन सुरमुख सिंह, उसके पुत्रों नानक सिंह व श्रवण सिंह ने हरजीत सिंह को पकड़ लिया और अपने घर ले गये। यहां उसे पेड़ के साथ बांध कर मारपीट की।
इसी दौरान सूचना मिलने पर हरजीत सिंह के परिजन व चौकी से पुलिस मौके पर पहुंच गई। हरजीत सिंह को 365 हैड के अस्पताल में लेकर आये। यहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे छुट्टी दे दी गई। परिजन भी हरजीत सिंह को लेकर अपने घर चले गये। आज सुबह हरजीत सिंह की दुबारा तबीयत खराब होने पर उसे रावला के अस्पपताल में लेकर पहुंचे। यहां हरजीत सिंह ने दम तोड़ दिया।
थाना प्रभारी ने बताया कि आज सुबह मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। मृतक के भाई गुरप्रीत ङ्क्षसह की रिपोर्ट पर सुरमुख सिंह, उसके पुत्रों नानक सिंह व श्रवणराम के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोप है कि बीती रात हरजीत सिंह अपने घर के पास ही अपनी मौसी के घर गया हुआ था। वह गली से निकल रहा था कि तीनों ने हरजीत सिंह का अपहरण कर लिया और अपने घर ले गये। वहां पेड़ से बांध कर पीट-पीट कर हरजीत सिंह की हत्या कर दी। डॉक्टरों ने पुलिस को बताया है कि अंदरूनी चोटों से हरजीत सिंह की मौत हुई है। बीती रात उसके बाहरी चोटें नहीं थी। ऐसे में 365 हैड में सरकारी अस्पताल में उसे प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई थी।
आज सुबह दुबारा उसकी तबीयत होने पर उसकी मौत हो गई। थाना प्रभारी ने बताया कि तीनों आरोपियों को राउण्डअप करके पूछताछ की जा रही है।

No comments