Breaking News

कमाल! दिन में सब उलटा-पुलटा रात को सब ठीक मिला!

- पुलिस कप्तान रात को निकले ट्रेफिक की नई व्यवस्थाओं को जांचने ु बसों का मार्ग बदलने से शहरवासियों को बड़ी राहत
श्रीगंगानगर। पुलिस कप्तान हेमंत शर्मा बीती रात शहर में ट्रेफिक को कंट्रोल करने के लिए लागू की गई नई व्यवस्थाओं की सच्चाई जानने निकले। इस दौरान उन्होंने पूरे शहर का दौरा करके व्यवस्थाओं को संतोषजनक पाया। उनके साथ एएसपी सुरेन्द्र राठौड़ भी थे।
हैरानी की बात यह है कि दिन में ट्रैफिक व्यवस्था उलटा-पुलटा होती है, लेकिन रात को सब ठीक मिला। सबसे बड़ी बात ज एएसपी खुद रूचि ले रहे हैं तो उम्मीद की जानी चाहिए कि दिन में भी यह व्यवस्था ठीक होगी।
जानकारी के अनुसार पुलिस कप्तान श्री शर्मा, एएसपी सुरेन्द्र राठौड़ को अपनी गाड़ी में लेकर शाम करीब साढ़े सात बजे शहर के दौरे पर निकले। इस दौरान उन्होंने रविन्द्र पथ, गौशाला रोड़, सुखाडिया सर्किल, शवि चौक, चहल चौक, सूरतगढ़ रोड़, जस्सा सिंह मार्ग, कोडा चौक पर ट्रेफिक व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान रूकने के लिए निर्धारित प्वाइंट पर निजी व रोडवेज की एक-एक बसें ही खड़ी मिली। इन मार्गो पर ट्रेफिक पुलिस का जाब्ता तैनात मिला।
कोडा चौक पर तो ट्रेफिक शाखा के प्रभारी सीआई आनन्द गिल व हवलदार जगदीश तैनात मिले। रात करीब सवा नौ बजे पुलिस कप्तान कोडा चौक पहुंचे, तो वहां वही बस सड़क किनारे मिली, जिसका नम्बर था। इस दौरान ट्रेफिक शाखा के प्रभारी आनन्द गिल ने पुलिस कप्तान  को बताया कि कोडा चौक पर केवल उन्हीं बसों को दस मिनट पहले आने की छूट दी गई है, जिस बस का नम्बर है। कोडा चौक से सिविल लाइंस के पीछे सड़क पर खड़ी बसों को भी हटा दिया गया है। चालकों को यहां बसें खड़ी नहीं करने के लिए पाबंद कर दिया गया है। पुलिस कप्तान ने ट्रेफिक प्रभारी को नई व्यवस्था को सुचारू रखने के निर्देश दिए और बताया कि इस संबंध में अगर कोई समस्या आती है, उनसे तुरंत सम्पर्क करें। इसके बाद वह अपने निवास के लिए रवाना हो गये।
इस संबंध में पुलिस कप्तान हेमंत शर्मा ने बताया कि ट्रेफिक की नई व्यवस्था से काफी सुधार हुआ है। इसे और बेहतर बनाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने व्यवस्थाओं का जायजा लिया है।
यात्रियों की सुरक्षा में रहेगी ट्रेफिक पुलिस
श्रीगंगानगर। शहर में आने वाली निजी व रोडवेज बसों का मार्ग बदलने से यात्रियों को कुछ परेशानी आने लगी हैं। सूरतगढ़ मार्ग से जस्सा सिंह मार्ग होते हुए बसें अब बस स्टेण्ड तक पहुंचने लगी हैं। ऐसे में जवाहरनगर एरिया में जाने वाले यात्रियों को जस्सा सिंह मार्ग पर उतारना पड़ रहा है। ऑटो व अपने निजी वाहन का इंतजार करने के लिए रात को जस्सा सिंह मार्ग जैसे सुनसान एरिया में यात्रियों को कुछ देर रूकना पड़ता है। इन यात्रियों के साथ कोई घटना न हो, इसके लिए पुलिस की चेतक व ट्रेफिक पुलिस रात दस बजे  वहां तैनात रहती है।
ट्रेफिक शाखा के प्रभारी आनन्द गिल ने बताया कि यात्री को अकेला देख कर अपराधी कोई वारदात कर सकते हैं। ऐसे में वहां ट्रेफिक पुलिस मौजूद रहेगी। पुलिस का गश्ती दल चेतक भी वहां रहेगा। उन्होंने बताया कि शहर में जगह-जगह बसों को रोकने व समय से कई घंटे पहले कोडा चौक व बस स्टेण्ड के बाहर खड़ी होने वाली बसों को वहां से हटा कर शहरवासियों को राहत देने का प्रयास किया गया है। नई व्यवस्था को धरातल पर लागू करने में कुछ समय तो लगता है।


No comments