पे्रम दिवस पर पे्रमी के घर आई पे्रमिका की संदिग्ध मौत
श्रीगंगानगर। पे्रम दिवस पर चण्डीगढ़ से श्रीगंगानगर में अपने पे्रमी के घर मिलने पहुंची पे्रमिका की संदिग्ध मौत हो गई। शव को जिला अस्पताल के मुर्दा घर में रखवाया गया है। सदर पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है। मृतका का पे्रमी श्रीगंगानगर के एक बैंक का कर्मचारी है।
जिला अस्पताल में पहुंचे हवलदार धर्मवीर मीणा ने बताया कि मृतका 32 वर्षीय अंजू बिश्रोई निवासी धनेन्द्र बिश्रोई निवासी नजदीक सब्जी मंडी पुरानी आबादी श्रीगंगानगर, हाल निवासी चण्डीगढ़ थी। प्रारंभिक जानकारी मिली है कि अंजू बिश्रोई आज सुबह साढ़े 6 बजे मॉडल टाउन में रहने वाले अपने पे्रमी अनिल चमार पुत्र गुलजारीलाल के पास आई थी। अनिल एक बैंक में स्कूल ऑफिसर के पद पर नियुक्त है और मूल रूप से हरियाणा के जींद जिले के निरवाना इलाके का रहने वाला है। अनिल ने पुलिस को बताया कि आज दोपहर अंजू बिश्रोई की तबीयत खराब होने पर वह उसे लेकर जिला अस्पताल में पहुंचा, तो उसकी मौत हो चुकी थी।
हलवदार के अनुसार अंजू बिश्रोई की पहले की मौत हो चुकी थी। अंजू बिश्रोई भी यहां हॉस्टल में रह कर फस्ट गे्रड टीचर की तैयारी कर रही थी। उसके चार वर्षीय एक बेटी भी है। उसका भाई चण्डीगढ़ में निजी कम्पनी में नौकरी करता है। अंजू बिश्रोई के परिजन चण्डीगढ़ से श्रीगंगानगर पहुंच रहे हैं। उनके आने के बाद पोस्टमार्टम करवाया जायेगा। इसके बाद उसकी मौत के कारणों का पता चल पायेगा।
पे्रमी अनिल ने बताया कि अंजू की तबीयत खराब होने पर वह उसे लेकर अस्पताल गया था, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पूर्व ही अंजू बिश्रोई की मौत हो चुकी थी। इस बारे में वह और कुछ नहीं बता सकता।
गौरतलब है कि आज वेलेन्टाइन डे के दिन पे्रमी-पे्रमिका ने मिलन करना था, लेकिन होनी को कुछ और मंजूर था। पुलिस ने पे्रमी को अपनी निगरानी में ले लिया है।
जिला अस्पताल में पहुंचे हवलदार धर्मवीर मीणा ने बताया कि मृतका 32 वर्षीय अंजू बिश्रोई निवासी धनेन्द्र बिश्रोई निवासी नजदीक सब्जी मंडी पुरानी आबादी श्रीगंगानगर, हाल निवासी चण्डीगढ़ थी। प्रारंभिक जानकारी मिली है कि अंजू बिश्रोई आज सुबह साढ़े 6 बजे मॉडल टाउन में रहने वाले अपने पे्रमी अनिल चमार पुत्र गुलजारीलाल के पास आई थी। अनिल एक बैंक में स्कूल ऑफिसर के पद पर नियुक्त है और मूल रूप से हरियाणा के जींद जिले के निरवाना इलाके का रहने वाला है। अनिल ने पुलिस को बताया कि आज दोपहर अंजू बिश्रोई की तबीयत खराब होने पर वह उसे लेकर जिला अस्पताल में पहुंचा, तो उसकी मौत हो चुकी थी।
हलवदार के अनुसार अंजू बिश्रोई की पहले की मौत हो चुकी थी। अंजू बिश्रोई भी यहां हॉस्टल में रह कर फस्ट गे्रड टीचर की तैयारी कर रही थी। उसके चार वर्षीय एक बेटी भी है। उसका भाई चण्डीगढ़ में निजी कम्पनी में नौकरी करता है। अंजू बिश्रोई के परिजन चण्डीगढ़ से श्रीगंगानगर पहुंच रहे हैं। उनके आने के बाद पोस्टमार्टम करवाया जायेगा। इसके बाद उसकी मौत के कारणों का पता चल पायेगा।
पे्रमी अनिल ने बताया कि अंजू की तबीयत खराब होने पर वह उसे लेकर अस्पताल गया था, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पूर्व ही अंजू बिश्रोई की मौत हो चुकी थी। इस बारे में वह और कुछ नहीं बता सकता।
गौरतलब है कि आज वेलेन्टाइन डे के दिन पे्रमी-पे्रमिका ने मिलन करना था, लेकिन होनी को कुछ और मंजूर था। पुलिस ने पे्रमी को अपनी निगरानी में ले लिया है।

No comments