Breaking News

मयंक अग्रवाल का टायर कंपनी सीएट के साथ करार

नई दिल्ली। टायर निर्माता कंपनी सीएट लिमिटेड ने भारतीय टेस्ट क्रिकेटर मयंक अग्रवाल के साथ करार की घोषणा की है। सीएट से जुडऩे के बाद मयंक अब क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में सीएट के लोगो वाले बल्ले के साथ खेलते नजर आएंगे। मयंक से पहले रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, इशान किशन, शुभमन गिल और महिला क्रिकेट टीम की ञ्ज20 कप्तान हरमनप्रीत कौर भी सीएट से जुड़ चके हैं।


No comments