दो साल बाद फायदे में शराब कंपनियां
मुंबई। देश में शराब की बिक्री पिछले साल दोहरे अंकों में बढ़ी। यह 2012 के बाद सबसे तेज ग्रोथ है। 2018 से पहले लगातार दो साल देश में शराब की बिक्री में गिरावट आई थी। हाइवे के आसपास बिक्री पर लगी पाबंदी का असर घटने और कुछ राज्यों में डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम में बदलाव के कारण बिक्री दोहरे अंकों में बढ़ी है। इंडस्ट्री एग्जिक्यूटिव्स ने एक्साइज डिपार्टमेंट के डेटा के हवाले से बताया है कि विस्की, ब्रैंडी, रम और वॉदका सहित सभी अहम सेगमेंट्स में डिमांड बढऩे से पिछले साल इंडियन मेड फॉरेन लिकर (ढ्ढरूस्नरु) का सेल्स वॉल्यूम 10त्न बढ़कर 35.90 करोड़ केस (डिब्बे) हो गया। एक केस में एक लीटर शराब की 12 बोतलें होती हैं। शराब की बिक्री के हिसाब से 2017 लगभग एक दशक में सबसे खराब साल रहा था।

No comments