आपको भी इनकम टैक्स का आया फोन
-डरे नहीं इस नंबर पर करें कॉल
नई दिल्ली। हैलो, मैं आयकर विभाग से बोल रहू हूं. आपके खिलाफ गंभीर शिकायत है. आपकी दुकान और घर पर रेड पडऩे वाली है. अगर रेड रुकवानी है तो इतने पैसे आप इस बैंक के अकाउंट में जमा करवा दीजिए. ऐसी ही कॉल इन दिनों की जा रही है और ऐसा कॉल जिनके पास पहुंच रहा है वो बेहद परेशान है. दरअसल, आजकल इनकम टैक्स रेड के नाम पर डराने की कॉल आने का सिलसिला चल पड़ा है. इसके बाद फिर वही रेड रुकवाने के लिए पैसे मांगे जाते हैं जो फर्जीवाड़ा है. इनकम टैक्स विभाग कभी ऐसी कॉल नहीं करता है. इतना ही नहीं, रिफंड के नाम पर टैक्स मैसेज पहुंच रहे हैं. ई-मेल के जरिए भी लिंक भेजकर बताया जा रहा है कि आपको मोटा रिफंड मिलने वाला है और अगर चाहिए ये रिफंड तो अपनी सारी डिटेल शेयर कीजिए. लेकिन सावधान, इनकम टैक्स कभी भी आपको न इस तरह रेड की खबर देता है और न इस तरह से आपके रिफंड के लिए आपको स्रूस् में लिंक भेजकर क्लिक करने के लिए कहता है.
नई दिल्ली। हैलो, मैं आयकर विभाग से बोल रहू हूं. आपके खिलाफ गंभीर शिकायत है. आपकी दुकान और घर पर रेड पडऩे वाली है. अगर रेड रुकवानी है तो इतने पैसे आप इस बैंक के अकाउंट में जमा करवा दीजिए. ऐसी ही कॉल इन दिनों की जा रही है और ऐसा कॉल जिनके पास पहुंच रहा है वो बेहद परेशान है. दरअसल, आजकल इनकम टैक्स रेड के नाम पर डराने की कॉल आने का सिलसिला चल पड़ा है. इसके बाद फिर वही रेड रुकवाने के लिए पैसे मांगे जाते हैं जो फर्जीवाड़ा है. इनकम टैक्स विभाग कभी ऐसी कॉल नहीं करता है. इतना ही नहीं, रिफंड के नाम पर टैक्स मैसेज पहुंच रहे हैं. ई-मेल के जरिए भी लिंक भेजकर बताया जा रहा है कि आपको मोटा रिफंड मिलने वाला है और अगर चाहिए ये रिफंड तो अपनी सारी डिटेल शेयर कीजिए. लेकिन सावधान, इनकम टैक्स कभी भी आपको न इस तरह रेड की खबर देता है और न इस तरह से आपके रिफंड के लिए आपको स्रूस् में लिंक भेजकर क्लिक करने के लिए कहता है.
No comments