पीएनबी मेटलाइफ का आईपीओ अगले वित्त वर्ष आने की संभावना: मेहता
मुंबई। सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) अपनी जीवन बीमा इकाई को अगले वित्त वर्ष में सूचीबद्ध कराने पर विचार कर सकती है. बैंक फिलहाल पीएनबी मेटलाइफ में 30 प्रतिशत हिस्सेदारी में से 4 प्रतिशत बेचने की प्रक्रिया में है. बीमा कंपनी आईपीओ के बारे में 2016 से बातचीत कर रही है तथा अमेरिकी वित्तीय सेवा कंपनी तथा उसकी भागीदार मेटलाइफ की कंपनी से बाहर होने की योजना के बाद इसकी जरूरत बढ़ गई है. वर्ष 2001 में गठित पीएनबी मेटलाइफ सार्वजनिक क्षेत्र के पीएनबी, मेटलाइफ, एलप्रो, एम पलोनजी एंड कंपनी तथा जम्मू कश्मीर बैंक की संयुक्त उद्यम है. इसमें पीएनबी की हिस्सेदारी 30 प्रतिशत जबकि मेट लाइफ की हिस्सेदारी 26 प्रतिशत है. इसके अलावा 21 प्रतिशत हिस्सेदारी एलप्रो, 18 प्रतिशत एम पलोनजी एंड कंपनी तथा 5 प्रतिशत हिस्सेदारी जम्मू कश्मीर बैंक की है.

No comments