Breaking News

इमरान खान ने पीएम मोदी से कहा, 'शांति का एक मौका दीजिए, ज़ुबान पर कायम रहूंगा,

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफीले पर हुए आतंकी हमले के बाद से भारत ने पाकिस्तान को घेरने के कई कदम उठाए हैं, जिसके बाद पाकिस्तान अब बैकफुट पर आ गया है. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने रविवार को शांति का एक मौका देने की बात कही और यकीन दिलाया कि अगर भारत सरकार पाकिस्तान को पुलवामा हमले के सबूत सौंपेगी तो वो इस पर तुरंत कार्रवाई करेंगे. पाकिस्तान के क्करूह्र से जारी बयान के मुताबिक, 'प्रधानमंत्री इमरान खान अपनी जुबान पर कायम हैं कि अगर भारत कार्रवाई योग्य खुफिया जानकारी देता है तो हमलोग तत्काल कार्रवाई करेंगे., इमरान खान की ये टिप्पणी राजस्थान में पीएम मोदी की उस रैली के बाद आई है, जिसमें उन्होंने कहा था, 'आतंकवाद के खिलाफ पूरी दुनिया में आम सहमति है. आतंकवाद के दोषियों को दंडित करने के लिये हम मजबूती से आगे बढ़ रहे हैं. इस बार हिसाब होगा और बराबर होगा. ये बदला हुआ भारत है, इस दर्द को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. हम जानते हैं आतंकवाद को कैसे कुचलना है.,

No comments