Breaking News

टीम इंडिया ने पुलवामा के शहीदों को किया याद, रखा मौन, हाथ में बांधी काली पट्टी

विशाखापत्तनम। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए पहले टी20 मैच में पुलवामा में शहीद हुए जवानों को भी याद किया गया। इसके लिए मैच शुरू होने से पहले खिलाडिय़ों ने दो मिनट का मौन रखा। इसके साथ ही जवानों को सम्मान देते हुए खिलाड़ी हाथ पर काली पट्टी बांधकर खेले। मैच को ऑस्ट्रेलिया ने तीन विकेट से जीत लिया है। देखिए स्कोर बता दें कि इससे पहले ही बीसीसीआई यह ऐलान कर चुका है कि पुलवामा आतंकी हमले को देखते हुए इस साल आईपीएल का उद्घाटन समारोह नहीं होगा। इसके साथ ही शहीद सैनिकों के परिजनों को लगभग 15 करोड़ रुपये की धनराशि देने का फैसला भी किया गया है।

No comments