विदेशी सरजमीं पर अश्विन नहीं कुलदीप होंगे टीम के मुख्य स्पिनर: शास्त्री
वेलिंग्टन। भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट में पांच विकेट का हवाला देते हुए कहा कि विदेशी सरजमीं पर अनुभवी रविचंद्रन अश्विन की जगह कुलदीप यादव टीम के मुख्य स्पिनर होंगे। शास्त्री ने यह साफ किया कि कुलदीप 'पहले, ही अश्विन और रविंद्र जाडेजा से आगे निकलकर देश के नंबर एक स्पिनर बन गए हैं। शास्त्री ने एक वेबसाइट से कहा, 'वह पहले ही विदेश में टेस्ट क्रिकेट खेल चुका है और पांच विकेट ले चुका है ऐसे में वह हमारा मुख्य स्पिनर होगा।

No comments