Breaking News

ट्रक से टकराई श्रीगंगानगर से जयपुर जा रही निजी बस

- एक युवक की मौत, दस यात्री घायल
श्रीगंगानगर। रविवार को श्रीगंगानगर से जयपुर जा रही निजी बस सीकर के फतेहपुर के निकट आज तड़के खड़े ट्रक में जा टकराई। हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दस यात्री घायल हो गये। गंभीर घायलों को सीकर के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मामूली घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।
फतेहपुर कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हादसा आज  तड़के करीब सवा चार बजे हुआ। निजी बस, सड़क किनारे खड़े ट्रक में पीछे से जा टकराई। हादसे में दस यात्री घायल हो गये। मौके पर पहुंची पुलिस ने एम्बूलैंस की मदद से घायलों को फतेहपुर के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया। यहां से पांच गंभीर घायलों को सीकर रेफर कर दिया गया। गंभीर घायलों में 22 वर्षीय कन्हैयालाल पुत्र इन्द्रचंद शर्मा निवासी सोमणसर सरदारशहर चुरू ने दम तोड़ दिया। सीकर में शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। पांच घायलों को फतेहपुर में प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। एक यात्री ने बताया कि हादसे के वक्त अधिकांश यात्री सो रहे थे। चालक की लापरवाही से हादसा हुआ।
पुलिस के अनुसार हादसे में शुभम पुत्र लक्ष्मणराम बिश्रोई निवासी रावतसर हनुमानगढ़, रामदेव पुत्र गोदूराम जाट निवासी गुसांईसर रतनगढ़, विक्रम सिंह पुत्र लादू सिंह निवासी डाबड़ी थाना सदर फतेहपुर, धापा देवी पुत्री प्रभुराम निवासी आसपालसर सरदारशहर, एश्वर्या ङ्क्षसह पत्नी अखिलेश निवासी 17 एमएल भ_ा कॉलोनी श्रीगंगानगर, नितिन भारद्वाज पुत्र सुशील  शर्मा, सेक्टर 12 हनुमानगढ़,  अनिता पुत्री हनुमानप्रसाद जाट निवासी नरसिंहनगर तारानगर चुरू, राजेन्द्र सिंह पुत्र रेशम सिंह निवासी निरवाना सूरतगढ़ श्रीगंगानगर, इन्द्र रामावत पुत्र कुन्दनदास रामावत निवासी वार्ड नम्बर 2 भरतनगर पुरानी आबादी श्रीगंगानगर को चोटें आई हैं। घायलों में शामिल कन्हैयालाल ने दम तोड़ दिया था।


No comments