Breaking News

महंगी साइकिलें चुराने वाले गिरोह को दबोचा

- 20 साइकिलें बरामद
श्रीगंगानगर। पुरानी आबादी पुलिस ने साइकिल चोर गिरोह को दबोचने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस चारों युवकों से पूछताछ कर रही है। गिरोह के चार युवकों को काबू करके उनसे चोरी की और साइकिलें बरामद करने का प्रयास किया जा रहा है।
थाना प्रभारी कुलदीप वालिया ने बताया कि अभी युवकों से पूछताछ चल रही है। शाम तक कुछ बतायेंगे। अभी साइकिलें बरामद की जा रही हैं।
गौरतलब है कि पूरे इलाके में धड़ाधड़ साइकिल चोरी की वारदातें हो रही थी। ऐसे में उन्होंने चोरों का सुराग लगाते हुए अलग-अलग स्थानों से करीब 20 साइकिलें बरामद करके गिरोह के चार युवकों को राउण्डअप कर लिया है। हवलदार राकेश शर्मा की सूचना पर श्यामनगर इलाके से साइकिलें बरामद की गई हैं। एक साइकिल की कीमत करीब 6 से 12 हजार रुपए तक की है। नशेड़ी युवक शहर भर से बच्चों की महंगी साइकिलें चोरी कर लेते थे। पुलिस के अनुसार साइकिल चोरी का अभी तक कोई मुकदमा दर्ज नहीं है। ऐसे में जिन लोगों की साइकिलें चोरी हुई हैं, वह  पुलिस थाना में अपनी साइकिल की पहचान करते हुए रिपोर्ट दे सकते हैं। साइकिल का बिल होना जरूरी है। नशा करने के आदी युवक दिन भर शहर में घूमते हैं और महंगी साइकिल दिखने पर ताला तोड़ कर चुरा लेते थे।

No comments