इंग्लैंड के पूर्व गोलकीपर गॉर्डन बैंक्स का निधन
लंदन। साल 1966 में विश्व कप जीतने वाली इंग्लैंड फुटबाल टीम के सदस्य और अपने समय में दुनिया के बेहतरीन गोलकीपरों में से एक गॉर्डन बैंक्स का 81 साल की उम्र में मंगलवार को निधन हो गया। रिपोर्ट के अनुसार, लीसेस्टर सिटी और स्टोक क्लब से खेलने वाले बैंक्स ने इंग्लैंड के लिए 73 मैच खेले थे। वह 1972 में लीग कप जीतने वाली टीम के भी सदस्य रह चुके थे।
No comments