Breaking News

श्रीगंगानगर जिले का कैरोसिन कोटा घटाया

श्रीगंगानगर। जिले में उज्जवला योजना के तहत लगातार गैस कनेक्शन बढ़ रहे हैं। समीक्षा के बाद सरकार ने अब श्रीगंगानगर जिले का कैरोसिन कोटा घटा दिया है। पहले 240 केएल कैरोसिन दिया जा रहा था। उसमें से 100 केएल कैरोसिन घटाकर अब कोटा 140 केएल कर दिया है। आने वाले एक-दो महीनों मेें श्रीगंगानगर जिले में कोटा शून्य करने की तैयारी है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिस तरह से उज्जवला योजना के तहत गैस कनेक्शन बढ़ रहे हैं, इसके बाद पूरा जिला धुआंमुक्त हो जायेगा। यही कारण है कि लगातार कैरोसिन का कोटा घटाया जा रहा है।


No comments