हॉट अवतार में बॉयफ्रेंड के साथ डिनर करने पहुंची सोनम की छोटी बहन रिया कपूर
बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर की छोटी बेटी रिया कपूर की शादी की खबरें इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं। खबरें हैं कि रिया जल्द ही बॉयफ्रेंड करण बूलानी के साथ शादी रचाने वाली हैं। वहीं बीती रात रिया बॉयफ्रेंड करण के साथ डिनर करने पहुंची। इस दौरान रिया ब्लैक एंड ग्रीन कलर की ड्रेस में हॉट अवतार में नजर आईं। वहीं करण ब्लैक टी-शर्ट और जींस में कैजुअल लुक में नजर आए। इस दौरान दोनों काफी खुश दिख रहे थे। बता दें कि करण एक क्र?िएटिव प्रोड्यूसर और के एक्?जीक्?यूटिव प्रोड्यूसर हैं। उन्होंने ने पिछले दिनों एक वेबसीरीज के एपिसोड का निर्देशन किया था।कपूर खानदान संग करण की काफी अच्छी बॉन्डिंग है। वह अक्सर इनके फंक्शन में स्पॉट होते है।
No comments