Breaking News

सौ रुपए से भी सस्ता होगा दिल्ली के लिए सफर

- शीघ्र शुरू होगी ओवरनाइट पैसेंजर रेल सेवा
श्रीगंगानगर। इलाके की जनता को कम किराये में दिल्ली के लिये सीधी रेल सेवा की सौगात जल्द ही मिलने जा रही है। यह रेलगाड़ी पूरी तरह से ओवरनाईट पेसेंजर रेल सेवा होगी। इस गाड़ी में 100 रूपये से कम किराये में यात्री दिल्ली के लिये सीधी यात्रा कर पायेगें। इसके अलावा इसी सौ रूपये में एक कप चाय भी रास्ते में पी सकेगे। इसे रेलवे बोर्ड से मंजूरी मिल चुकी है। अब इसके रैक का इंतजार है। उसके बाद पूर्व केन्द्रीय राज्यमंत्री एवं सांसद निहालचंद इसे झण्डी दिखाकर रवाना करेगें। यह गाड़ी वाया सादुलशहर, हनुमानगढ़, नोहर, भादरा, सादुलपुर, लुहारू, महेन्द्रगढ, रेवाड़ी संचालित होगी।  जेडआरयूसीसी के पूर्व सदस्य भीम शर्मा ने बताया कि प्रस्ताव के अनुसार दिल्ली के उपनगरीय स्टेशन तिलक ब्रिज से सादुलपुर जंक्शन के मध्य चलने वाली गाड़ी संख्या 54011/54012 को श्रीगंगानगर तक विस्तारित करने के प्रस्ताव के अंतर्गत उतर रेलवे से अतिरिक्त रैक की मांग के साथ इस गाड़ी को श्रीगंगानगर तक विस्तारित करने की मांग की गई थी। उतर पश्चिम रेलवे व उतर रेलवे की सहमति के बाद इस गाड़ी को श्रीगंगानगर तक विस्तारित करने की प्रक्रिया पर काम शुरू हुआ। इस गाड़ी के श्रीगंगानगर तक विस्तारित होने के बाद सादुलशहर मण्डी की जनता को पहली बार दिल्ली के लिये सीधी रेल सेवा की सुविधा उपलब्ध होगी, वही इस क्षेत्र के लोगों को भी हरियाणा के अन्य नगरों के लिये सीधी रेल सेवा की सुविधा मिल पायेगी।
इन स्टेशनों से होगा सीधा जुडाव
श्रीगंगानगर तक विस्तारित होने के बाद इस क्षेत्र की जनता को हरपालू, रामपुराबेरी, परवेजपुर,  लुहारू, सुहासड़ा, सतनाली, नावां, नांगल डकरोटा, जैरपुर पाली, महेन्द्रगढ, भोजावास, गुडाकेमला, कनीनाखास, डहीना जैनाबाद, नांगलमूंदी, रेवाड़ी, कुम्भावास मुंडलिया डाबड़ी, खलीलपुर, इंछापुरी, जटोला जोड़ी सांपका, ताजनगर, पातली, गढी हरसरू, बसई धनकोट, गुडगाव, बीजवासन, पालम, दिल्ली केंट, पटेलनगर, दयाबस्ती, विवेकानंदपुरी हॉल्ट, दिल्ली किशनगंज, नई दिल्ली व शिवाजी ब्रिज (दिल्ली) के लिये सीधी रेल सेवा का लाभ मिल सकेगा। श्रीगंगानगर से सादुलपुर के लिये रेल सेवा पहले से ही चल रही है। इसके अलावा ऐलनाबाद, नोहर, भादरा की जनता को भी उक्त स्टेशनों की सीधी यात्रा का लाभ मिल सकेगा।


No comments