Breaking News

जज दंपत्ती ने की पुलवामा शहीद के बच्चों की जिम्मेदारी लेने की पेशकश

प्रतापगढ़। पुलवामा हमले में शहीद हुए शहीदों को प्रदेशभर में श्रद्धाजंलि देने का सिलसिला जारी है. लोग जहां अपने-अपने तरीके से शहीदों को श्रद्धाजंलि दे रहे हैं, वहीं सार्मथ्यनुसार शहीदों के परिजनों के लिए आर्थिक सहायता भी जुटा रहे हैं. इन सबके बीच प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के जज दंपती ने राजसमंद के शहीद नारायणलाल गुर्जर के दोनों बच्चों के पालन पोषण और पढ़ाई की जिम्मेदारी लेने की उनके परिजनों के सामने पेशकश कर अनूठी पहल की है. पुलवामा हमले के बाद प्रतापगढ़ में शहीदों को श्रद्धाजंलि देने के लिए श्रद्धाजंलि सभा का आयोजन किया गया था. इस दौरान जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेन्द्र कुमार शर्मा की पहल पर शहीद परिवार कल्याण कोष का गठन किया गया था. जिला जज शर्मा की पत्नी आशा शर्मा भी प्रतापगढ़ में पारिवारिक न्यायालय में जज हैं.

No comments