Breaking News

पाक के खिलाफ लामबंद हुए ट्रेडर-एक्सपोर्टर, ऑर्डर-बुकिंग बंद

नई दिल्ली। पुलवामा हमले के बाद पूरे देश में जारी आक्रोश का असर अब दोनों देशों के व्यापारिक रिश्तों पर भी साफ दिखाई देने लगा है। सड़क मार्ग से होने वाली कई जरूरी वस्तुओं की सप्लाई में गिरावट आई है और कई ट्रेडर्स ने माल भेजना बंद कर दिया है। कुछ व्यापार केंद्रों पर व्यापारियों से शपथ-पत्र पर हस्ताक्षर कराए जा रहे हैं कि वे पाक से आयात-निर्यात नहीं करेंगे। इम्पोर्ट पर ड्यूटी 200 पर्सेंट तक बढ़ाए जाने से भी कुछ सेक्टर्स में उथल-पुथल है, लेकिन वहां भी मैन्युफैक्चरर-एक्सपोर्टर पाक से कारोबारी रिश्ते टालने के हक में हैं। पाकिस्तान को सबसे ज्यादा फल-सब्जियां सप्लाई करने वाली आजादपुर मंडी में व्यापारियों ने वहां माल नहीं भेजने का फैसला किया है। टमाटर व्यापार संघ के प्रेसिडेंट अशोक कौशिक ने बताया, 'अटारी-बाघा मार्ग से यहां से रोजाना 75 से 100 ट्रक टमाटर जा रहा था, लेकिन इस घटना के बाद ट्रेडर्स ने वहां माल नहीं भेजने की प्रतिबद्धता जताई है। वैसे भी पिछले कुछ दिनों से बॉर्डर एरिया में कई बंदिशें पेश आ रही थीं और कश्मीर के भीतर एंट्री व पासिंग चार्जेज में भारी इजाफा हो गया है। दूसरी सब्जियों, फलों, कपास, धागे के कारोबारियों ने भी इस मार्ग से बुकिंग बंद कर रहे हैं।


No comments