एनआरएपी ने निशानेबाजी विश्व कप को लेकर आईएसएसएफ को लिखा पत्र
नई दिल्ली। पाकिस्तान राष्ट्रीय राइफल संघ (एनआरएपी) ने अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी महासंघ (आईएसएसएफ) को बुधवार को पत्र लिखकर नई दिल्ली में होने वाले निशानेबाजी विश्व कप से तोक्यो ओलिंपिक के लिए निर्धारित 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल स्पर्धा का कोटा रद्द करने की मांग की है। एनआरएपी द्वारा आईएसएसएफ को पत्र लिखने से कुछ घंटे पहले ही भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ (एनआरएआई) ने कहा निशानेबाजी विश्व कप में पाकिस्तानी निशानेबाजों के भाग लेने को लेकर कोई अड़चन नहीं है। एनआरएपी अभी भी इस बात को दोहरा रहा है कि 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल स्पर्धा के लिए पाकिस्तान के दो निशानेबाजों जीएम बशीर और खलील अहमद को अभी तक वीजा नहीं दिया गया है इसलिए उसने आईएसएसएफ से कोटा को रद्य करने का अनुरोध किया है। आईएसएसएफ के महासचिव अलेक्जेंडर रैटनर ने कहा कि सभी कोटा को आवंटित करने का निर्णय अंतरराष्ट्रीय ओलिंपिक समिति (आईओसी) पर निर्भर करता है।

No comments