अनुपस्थित अध्यापिका को चार्जशीट
चूनावढ़। स्थानीय राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय में करीब अढ़ाई साल से अनुपस्थित चल रही अंग्रेजी विषय की अध्यापिका को शिक्षा
विभाग की और से चार्जशीट दी गई है।
सांध्य बॉर्डर टाइम्स के 5 फरवरी के अंक 'अढाई साल से अध्यापिका चल रही अनुपस्थितÓ शिर्षक से समाचार प्रकाशित होने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी शिवराम सिंह यादव की ओर से अनुपस्थित अध्यापिका अनुबाला को चार्जशीट जारी करते हुए 15 दिन में जवाब मांगा गया है। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि संतोषप्रद जवाब नहीं मिलने पर 17सीसी नोटिस देकर नोकरी से बर्खास्त करने की कार्रवाई की जाएगी।
विभाग की और से चार्जशीट दी गई है।
सांध्य बॉर्डर टाइम्स के 5 फरवरी के अंक 'अढाई साल से अध्यापिका चल रही अनुपस्थितÓ शिर्षक से समाचार प्रकाशित होने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी शिवराम सिंह यादव की ओर से अनुपस्थित अध्यापिका अनुबाला को चार्जशीट जारी करते हुए 15 दिन में जवाब मांगा गया है। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि संतोषप्रद जवाब नहीं मिलने पर 17सीसी नोटिस देकर नोकरी से बर्खास्त करने की कार्रवाई की जाएगी।

No comments