Breaking News

प्लेन से ज्यादा महंगा होगा वंदे भारत एक्सप्रेस का किराया

नई दिल्ली। सेमी बुलेट ट्रेन कही जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस, जो ट्रेन-18 के नाम से भी जानी जाती है, उसके टिकट की कीमत सामने आई है। दिल्ली से वाराणसी तक चलने वाली इस ट्रेन के एयर कंडीशंड चेयर कार के टिकट की कीमत 1,850 रुपए होगी। एक्जीक्यूटिव क्लास में सीट का किराया 3,250 रुपए होगा। वापसी की यात्रा में एसी चेयर कार टिकट का किराया 1,795 रुपए होगा और एकजीक्यूटिव क्लास का किराया 3,470 रुपए होगा। वहीं अगर प्लेन के टिकट की बात करें तो दिल्ली से वाराणसी के बीच सबसे सस्ती फ्लाइट का टिकट 2,099 रुपए का पड़ेगा। ट्रेन-18 के चेयर कार का किराया इसी रूट पर चलने वाली शताब्दी ट्रेन के किराए से डेढ़ गुना ज्यादा है।


No comments