Breaking News

दुकानदारों ने बजरी ट्रक यूनियन के खिलाफ मोर्चा खोला

कई दिनों से चल रहा है विवाद
श्रीगंगानगर। बिल्डिंग मैटिरियल एसो. व बजरी ट्रक यूनियन के बीच विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है। आज सुबह फिर सूरतगढ़ मार्ग पर एक धर्मकांटा के निकट दोनों पक्षों में बोलचाल हो गई।  दुकानदारों ने आज भी अपनी दुकानें बंद रखी और जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर यूनियन वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की।
एसो. ने जिला कलेक्टर को दिए ज्ञापन में बताया कि बजरी यूनियन कैंचिया की ओर से एक वर्ष से मनमाने दाम वसूले जा रहे हैं। पंजाब बॉर्डर पर बजरी के दाम शहर से 15 से 20 रुपए कम हैं।
यहां अधिक दाम होने पर उनका व्यापार चौपट हो रहा है। 22 फरवरी को दुकानदार सुरेश गोदारा से मारपीट की गई। तीन दिन से दुकान बंद है। व्यापारियों को खतरा है। व्यापारियों ने जिला कलेक्टर से बजरी ट्रक यूनियन से छुटकारा दिलाने की मांग की है।


No comments