युवक को कॉल कर घर से बुलाया फिर सरेआम मार दी गोली
नईदिल्ली। बिहार के सीवान में अपराधियों ने एक युवक को सरेआम गोली मार दी. घटना सराय ओपी थाना क्षेत्र के चाप की है. जानकारी के मुताबिक अपराधियों ने युवक को दो गोलियां मारी और फरार हो गए. युवक का नाम आंशु उफऱ् आशुतोष बैठा है जो चाप गांव का ही रहने वाला है. युवक को इलाज के लिए सीवान सदर अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने गंभीर स्थिति देखते हुए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया. इस घटना से इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है. बताया जा रहा है कि युवक घर पर खाना खा रहा था तभी उसके मोबाइल पर एक कॉल गया और जब वह रोड पर निकला तो उसे गोली मार दी गई. फिलहाल गोली क्यों मारी गई है और गोली मारने के पीछे क्या मकसद है पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुट गई है. घटना के बाद से इलाके के लोग भी सकते में हैं. पुलिस फिलहाल कुछ भी बोलने से बच रही है और मामले में कार्रवाई करने का भरोसा दिला रही है.

No comments